Loading election data...

PFI Protest In Kerala: ‘पीएफआई का लक्ष्य तालिबान ब्रांड इस्लाम को लागू करना’, NIA का बयान

छापेमारी के दौरान 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पीएफआई अध्यक्ष ओ एम ए सलाम, उपाध्यक्ष ई एम अब्दुल रहिमन, राष्ट्रीय सचिव वी पी नजरुद्दीन एलाराम, सहित कई लोग शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 10:17 AM

PFI Protest In Kerala: एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देश भर अभियान चलाते हुए संगठन के शीर्ष नेताओं के घर, कार्यालय की छापेमारी की गयी. इस दौरान 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पीएफआई अध्यक्ष ओ एम ए सलाम, उपाध्यक्ष ई एम अब्दुल रहिमन, राष्ट्रीय सचिव वी पी नजरुद्दीन एलाराम, सहित कई लोग शामिल हैं.

‘एनआईए की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई’

अधिकारियों ने बताया यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सूचना थी कि पीएफआई नेता और कैडर आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण में शामिल थे, सशस्त्र प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते थे और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाते थे. सूत्रों की मानें तो एनआईए द्वारा अब तक का सबसे बड़ी कार्रवाई थी जिसमें लगभग 300 अधिकारी शामिल थे.

लोगों को कट्टरपंथ से जोड़ने का है आरोप

एनआईए के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 2010-11 से पीएफआई के खिलाफ मामलों की जांच एनआईए द्वारा की जा रही थी. लेकिन तेलंगाना पुलिस को मिली एक इनपुट और सबूत के अनुसार पीएफआई के शीर्ष नेताओं का नाम टेरर फंडिंग, हथियारों के प्रशिक्षण और लोगों के कट्टरपंथ से जोड़ने में शामिल था. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना पुलिस ने पाया कि सभी आरोपी धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंसक और आतंकवादी कृत्यों को करने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित कर रहे थे.

Also Read: Amit Shah Purnia Rally Live: अमित शाह आज सीमांचल में करेंगे रैली, रखेंगे मिशन 2024 का ब्लू प्रिंट

संगठन ने बुलाया बंद, वाहनों की तोड़फोड़

बता दें कि इसके विरोध में पीएफ़आई ने आज केरल में बंद का आह्वान किया है. सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक पीएफ़आई की ओर से हड़ताल किया गया है. इस दौरान इलाके से भारी तोड़फोड़ की खबर भी आ रही है. बंद का समर्थन करने वाले लोगों ने कई गाड़ियों को रोक दिया है और वाहनों की तोड़फोड़ की है.

Next Article

Exit mobile version