14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी में आग मामला- मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, घटना की जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में में फार्मा कंपनी में लगी आग से मौत मामले में उद्योग मंत्री अमरनाथ ने बताया कि घटना के बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों को परिजनों को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने घायल हुए मजदूर का उचित इलाज कराने का चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है.

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में बीते दिन यानी सोमवार को परवाड़ा लौरस फार्मा लैब्स लिमिटेड कंपनी में अचानक लगी आग में चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई. जबकि हादसे में एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मृतक मजदूरों के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की है.

हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजा: उद्योग मंत्री अमरनाथ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, घटना के बाद प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों को परिजनों को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने घायल हुए मजदूर का उचित इलाज कराने का चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है.

रखरखाव में कमी के कारण हुआ हादसा: घटना को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की घटना का मुख्य कारण रखरखाव में कमी है. यूनिट में सुरक्षा मानकों का भी घोर अभाव था. इस कारण जब आग भड़की तो उसे बुझाने का तत्काल कोई उपाय नहीं था. वहीं, अब कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है.

जांच के आदेश: फार्मा कंपनी की लैब में अचानक से आग कैसे भड़क गई, अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए है. गौरतलब है कि फार्मा कंपनी के लैब में अचानक लगी आग में चार श्रमिकों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें