अटल टनल में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और बेवजह घूमने पर लगी रोक
अटल टनल ( Atal Tunnel) में अब बेवजह घूमने, फोटोग्राफी करने और वीडियो रिकार्ड करने पर रोक लगा दी गयी है. आपात द्वार के आसपास लोग बेवजह घूमते थे जिस पर से प्रशासन ने रोक लगा दी है. कुल्लू के जिलाअधिकारी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि टनल की सुरक्षा के लिए रोक लगायी गयी है.
शिमला : अटल टनल में अब बेवजह घूमने, फोटोग्राफी करने और वीडियो रिकार्ड करने पर रोक लगा दी गयी है. आपात द्वार के आसपास लोग बेवजह घूमते थे जिस पर से प्रशासन ने रोक लगा दी है. कुल्लू के जिलाअधिकारी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि टनल की सुरक्षा के लिए रोक लगायी गयी है.
पहले ही राज्य सरकार इसकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दे रही है. टनल की सुरक्षा के लिए पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टनल केउद्घाटन के बाद से ही राज्य सरकार इसकी सुरक्षा को लेकर र गंभीर है.
Kullu DM issues traffic regulations for newly inaugurated Atal Tunnel.
Complete ban on unnecessary movement in emergency exits tunnel, violation to attract action under Sec 144 CrPC. Complete ban on photography & videography from 200 m before south portal up to end of tunnel. pic.twitter.com/tGhw2KU2mV
— ANI (@ANI) October 7, 2020
टनल की सुरक्षा को लेकर पहले भी कई तरह की सिफारिशें की गयी है. सरकार इन सिफारिशों पर विचार कर रही है . इन सुझावों पर गौर करने के बाद टनल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम और सख्त किये जायेंगे.
Also Read: नोएडा में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 2023 में शुरू होगी उड़ान
टनल में अभी कितने यात्री आ रहे हैं ट्रैफिक की सुविधा क्या है इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. तय समय के बाद पूरी स्थिति को देखते हुए यहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ायी जा सकती है. टनल में सीसीटीवी लगाये गये हैं.
टनल से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. टनल के अंदर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा जवानों को तैनात करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टनल से सेना के वाहनों के गुजरने के दौरान सामान्य वाहनों के मूवमेंट को रोका जा सकता है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak