UP By-Election 2024 : उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के पहले राजनीति गरमा गई है. फूलपुर विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव करवाए जा रहे हैं जहां से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया जिसपर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.
बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं सुरेश चन्द्र यादव : प्रदीप मिश्रा अंशुमन
इस बीच कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पोस्टर प्रकरण में सुरेश चन्द्र यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. चेतावनी भरे लहजे में अंशुमन ने कहा कि दिवाली के बाद यादव के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जाएगी. यादव फूलपुर विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस का वोट काटने के लिए बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर डालकर वह मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं.
फूलपुर सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा सुरेश चन्द्र यादव ने
इससे पहले इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन दाखिल करने संबंधी मामले में कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सुरेश चन्द्र यादव को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. जिले के गंगापार झूंसी के ग्राम सोनौटी के रहने वाले सुरेश चन्द्र यादव ने कुछ दिन पहले ही जिला कलेक्ट्रेट में फूलपुर सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था. यादव को उप चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह “चारपाई” मिला है. पोस्टर में राहुल और प्रियंका की फोटो के नीचे चारपाई की तस्वीर नजर आ रही है.
Read Also : UP By Election: यूपी उपचुनाव में सीटों के बंटवारे पर सपा-कांग्रेस में बढ़ी तनातनी
फूलपुर में क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव हुए जिसमें फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल सांसद निर्वाचित हुए. इसके बाद यह सीट खाली हुई जिस पर इंडी गठबंधन ने समाजवादी पार्टी के नेता मुज्तबा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
(इनपुट पीटीआई)