Physical Abuse: नाबालिग का 5 वर्षों से यौन शोषण कर रहा था, आरोपी पिता तक ऐसे पहुंची पुलिस

Mumbai News: पिता ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद जो बात सामने आई उसने पुलिस के होश उड़ा दिए. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | October 4, 2024 1:18 PM
an image

Physical Abuse: मुंबई से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी लेकिन जब मामले की सच्चाई सामने आई तो खुद पुलिस के होश उड़ गए. मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि वह पिछले 5 साल से कथित तौर पर अपनी बेटी का यौन शोषण कर रहा था और उसके चंगुल से बचने के लिए वह घर छोड़कर भाग गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. अपने पिता की क्रूरता से तंग आकर किशोरी बुधवार को मध्य मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित अपना घर छोड़कर चली गई.

आरोपी पिता ने ताडदेव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई

बेटी का कुछ पता नहीं लगने पर आरोपी पिता ने ताडदेव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया और पीड़िता की तलाश शुरू की गई. तलाश के दौरान पुलिस की अपराध शाखा की टीम को पीड़िता पश्चिमी रेलवे के महालक्ष्मी स्टेशन पर मिली. अधिकारी ने बताया कि लड़की को अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने पिता द्वारा बार-बार यौन शोषण किए जाने का खुलासा किया.

Read Also : Child Physical Abuse: स्कूल प्रिंसिपल ने किया 6 साल की बच्ची का मर्डर, कर रही थी यौन उत्पीड़न का विरोध

5 वर्षों से यौन शोषण कर रहा था पिता

अधिकारी के अनुसार नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पिछले पांच वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था. उसकी शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर सदानंद येरकर की अगुवाई में अपराध शाखा की टीम ने पीड़िता के पिता की तलाश शुरू की और पता चला कि वह सात रास्ता सर्किल क्षेत्र में है. बाद में उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई और उसके खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए उसे ताडदेव पुलिस को सौंप दिया गया.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version