PIB Fact check : एक Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार विधवा महिला समृद्धि योजना के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में पांच लाख रुपये की नकद राशि एवं उन्हें फ्री सिलाई मशीन उपलब्ध करा रही है.
इस दावे के वायरल होने के बाद कई लोग इस बारे में जानकारी चाह रहे हैं और उनमें भ्रम की स्थिति है. इस वीडियो की सच्चाई से लोगों को अवगत कराने के लिए पीआईबी ने फैक्टचेक किया, जिसमें यह पता चला कि वीडियो में किया गया दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ‘विधवा महिला समृद्धि योजना’ जैसी कोई योजना नहीं चलायी जा रही है.
दावा: एक #Youtube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है। #PIBFactcheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/hDplDHh9eb
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 10, 2020
पीआईबी ने फैक्टचेक के जरिये यह भी बताया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर जो डेटशीट और सूचनाएं वायरल हो रही हैं वे फर्जी हैं. इसलिए जिस किसी को भी परीक्षा से संबंधित जानकारी चाहिए वे सीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand