PIB Fact Check : अंबानी और अडाणी के दबाव में पास हुए कृषि बिल
PIB Fact Check : कृषि बिल ( farm bills) के खिलाफ किसानों के जोरदार आंदोलन के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( narendra singh tomar ) ने किसानों से कहा है कि कुछ उद्योपतियों (अंबानी और अडाणी) के दबाव में कृषि बिल को पारित किया गया है.
PIB Fact Check : कृषि बिल के खिलाफ किसानों के जोरदार आंदोलन के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से कहा है कि कुछ उद्योपतियों (अंबानी और अडाणी) के दबाव में कृषि बिल को पारित किया गया है.
गौरतलब है कि देशभर के किसान जिनमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान ज्यादा है दिल्ली में पिछले 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और वे लगातार सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि किसानों के विरोधी कृषि बिल को वापस लिया जाये.
Claim: A video claims that agriculture minister @nstomar said that agricultural reform laws have been passed at the behest of few industrialists.#PIBFactCheck: This claim is #Fake. No such statement has been made by the Union Agriculture Minister. pic.twitter.com/pgKMgXNVI2
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 4, 2020
इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पीआईबी ने फैक्टचेक किया. इस फैक्टचेक में यह बात सामने आयी कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. यह वीडियो पूरी तरह गलत और भ्रामक है.
किसानों से सरकार लगातार बात कर रही है. कल भी किसानों के साथ सरकार की बातचीत हुई थी, लेकिन अभी तक कोई निर्णायक बातचीत नहीं हुई है. इस बीच किसानों के आंदोलन को देशभर से समर्थन मिल रहा है. हर क्षेत्र के लोग आगे आगकर किसानों का साथ दे रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand