बैंकों ने बचत खातों में नकद जमा व निकासी पर चार्ज बढ़ाने का फैसला नहीं किया,PIB Fact Check में हुआ खुलासा

PIB Fact Check : दो दिन से एक खबर मीडिया में चल रही है कि अब कुछ सार्वजनिक बैंकों में सेविंग एकाउंट में पैसे जमा कराने और निकालने पर चार्ज देना. यह खबर बहुत तेजी से लोगों के बीच पढ़ी भी जा रही है. यही कारण है कि पीआईबी ने इस खबर की सच्चाई के बारे में बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 11:10 AM
an image

PIB Fact Check : दो दिन से एक खबर मीडिया में चल रही है कि अब कुछ सार्वजनिक बैंकों में सेविंग एकाउंट में पैसे जमा कराने और निकालने पर चार्ज देना. यह खबर बहुत तेजी से लोगों के बीच पढ़ी भी जा रही है. यही कारण है कि पीआईबी ने इस खबर की सच्चाई के बारे में बताया है.

PIB Fact Check में यह बताया गया है -एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि कुछ बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के लिए अपने चार्ज बढ़ाने का निर्णय किया है. यह दावा गलत है. उक्त बैंकों ने बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के चार्ज बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है.

Also Read: श्रीराम जन्मभूमि की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है विशेष टूर पैकेज

पड़ताल में एक खबर को शेयर किया गया है और यह बताया गया है कि यह दावा गलत है, तथ्य यह है कि बैंकों ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. गौरतलब है कि फेक न्यूज( FAKE NEWS) से लोगों को आगाह करने के लिए पीआईबी लगातार फैक्ट चेक कर रहा है, ताकि लोगों तक सही सूचना पहुंचे और आम लोग भ्रमित ना हों.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version