Arvind Kejriwal News: याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने ईडी जांच की मांग की है कि हिरासत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी किए गए निर्देश या आदेश दिल्ली की मंत्री आतिशी के पास कैसे पहुंचे. याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह और महेश कुमार के माध्यम से दायर याचिका में कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल हिरासत में निर्देश और आदेश जारी करते समय भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची के तहत उन्हें दी गई गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन कर रहे हैं.
याचिकाकर्ता ने याचिका में आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी आदेश, निष्पक्ष और उचित जांच को प्रभावित कर सकता है. इससे पहले भी सुरजीत सिंह यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी.
ईडी हिरासत से अरविंद केजरीवाल ने जारी किया एक और आदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से दूसरा निर्देश जारी किया है. उन्होंने अपने निर्देश में कहा, सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को दवाएं तथा जांच सुविधा उपलब्ध हो. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि केजरीवाल को मोहल्ला क्लीनिक में जांच में समस्याओं के बारे में सूचना मिली है और उन्होंने निर्देश जारी किए हैं. भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन मुद्दों से निपटने को लेकर तत्काल कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से मिले ताजा निर्देशों से पता चलता है कि हिरासत में होने के बावजूद वह हमेशा दिल्ली के लोगों की भलाई के बारे में सोचते हैं.
केजरीवाल ने पिछले सप्ताह भी जारी किया था आदेश
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पिछले सप्ताह जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी कर शहर के कुछ हिस्सों में पानी और सीवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा था. मालूम हो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. फिर कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
Also Read: सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग, दिल्ली में BJP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन