Pilibhit Encounter Video : पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंककर घुस गए यूपी में, पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को किया ढेर
Pilibhit Encounter Video : उत्तर प्रदेश में पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं. पीलीभीत में पुलिस ने अपराधियों को घेरकर मारा. देखें वीडियो.
Table of Contents
Pilibhit Encounter Video : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम के साथ मुठभेड़ में तीन अपराधी मारे गए. सोमवार तड़के इनका एनकाउंटर किया गया. गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने का इनपर आरोप था. अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई.
उत्तर प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने मामले के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले के तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की
अमिताभ यश ने आगे बताया कि अपराधियों को पूरनपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25 साल), वीरेंदर सिंह (23 साल) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 साल) रूप में हुई.
पीलीभीत एनकाउंटर के बाद अपराधियों के पास से क्या मिला?
पीलीभीत पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं.
तीनों थे खालिस्तानी आतंकवादी
गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी तीनों खालिस्तानी आतंकवादी थे. शनिवार, 21 दिसंबर को जिले के कलानौर पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था. हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.