बेंगलुरु : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी. मौका था बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो का. इस आयोजन के दौरान हिंद महासागर क्षेत्र की कॉन्क्लेव भी आयोजित की गयी. तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि हल्के लड़ाकू विमान तेजस न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है.
बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पायलट के यूनिफॉर्म में काफी खुश नजर आये. एयर शो के दौरान चौथी पीढ़ी के आधुनिक लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने के बाद तेजस्वी ने शो में शामिल अन्य स्वदेशी विमानों, हेलीकॉप्टर्स और हथियारों के बारे में जानकारी ली. एयरो इंडिया में आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखायी गयी.
तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि हल्के लड़ाकू विमान तेजस न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने का प्रतिनिधित्व करता है. तेजस भारतीय इंजीनियरों और हमारे सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों की 70 से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ भारत के उत्पादन में वैज्ञानिक क्षमता का प्रमाण है.
तेजस्वी सूर्या ने तेजस की तारीफ करते हुए कहा कि आनेवाले वर्षों में तेजस भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े की रीढ़ बन जायेगा. साथ ही कहा कि आत्मनिर्भर भारत में एलसीए तेजस ना केवल सहायक होगा, बल्कि भारत को वैश्विक रक्षा निर्यातक बनने में भी मदद मिलेगी.
हल्के लड़ाकू विमान तेजस बेंगलुरु का गौरव है. विश्वस्तर पर कुछ ही शहरों को विश्व स्तरीय लड़ाकू विमान बनाने का गौरव प्राप्त है. हमारा शहर उनमें से एक है. तेजस देश के सबसे अच्छे उपहारों में से एक है.