15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : नाबालिग को प्रताड़ित करने पर महिला पायलट और उसके पति की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति भीड़ के हत्थे चढ़ गए. आरोप यह था कि इन दोनों के द्वारा एक 10 साल की लड़की को घर में काम करने के लिए रखा गया था और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

Couple Thrashed In Dwarka : दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति भीड़ के हत्थे चढ़ गए. आरोप यह था कि इन दोनों के द्वारा एक 10 साल की लड़की को घर में काम करने के लिए रखा गया था और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. जैसे ही यह जानकारी वहां के आसपास के लोगों को लगी तो उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने दंपती की जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि पायलट पत्नी के पति भी एक एयरलाइन कर्मचारी हैं. दोनों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

धारा 323, 324, 342 और बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज

द्वारका डीसीपी एम हर्ष वर्धन ने बताया कि 10 वर्षीय लड़की को घरेलू सहायिका के रूप में नियुक्त करने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और धारा 323, 324, 342 आईपीसी और बाल श्रम अधिनियम, 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पहले दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

सुबह 9 बजे एक बच्चे की घरेलू सहायिका के साथ दुर्व्यवहार की मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, द्वारका पुलिस स्टेशन को सुबह करीब 9 बजे एक बच्चे की घरेलू सहायिका के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिली थी. पता चला कि एक दंपत्ति ने 10 साल की एक लड़की को पिछले 2 महीने से घरेलू नौकरानी के तौर पर काम पर रखा है. साथ ही दंपती ने कथित तौर पर उसकी पिटाई भी की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को लड़की के एक रिश्तेदार ने इस पर ध्यान दिया और इसके बाद दंपति के आवास पर भीड़ जमा हो गई और उनके साथ मारपीट/हाथापाई की गई.

Also Read: PHOTOS: दिल्ली का सब कुछ बहा ले गई बाढ़! जरूरतों के लिये जद्दोजहद कर रहे लोग

10 साल की लड़की को घरेलू नौकरानी के रूप में रखा

द्वारका के डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए मीडिया एजेंसी एएनआई को बताया, “हम मौके पर पहुंचे और पाया कि एक 10 साल की लड़की को एक दंपति ने घरेलू नौकरानी के रूप में रखा है. उसकी मेडिकल जांच की गई, जिसमें कुछ चोट और जलने के निशान सामने आए. मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया है और गिरफ्तार किया जा रहा है. बच्चे की काउंसलिंग की गई है.”

लड़की की रिश्तेदार भी पास के एक घर में करती थी काम

पुलिस ने बताया कि आरोपी कौशिक बागची (36) और पूर्णिमा बागची (33) को बच्ची की पिटाई से जुड़ी घटना के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला एक निजी एयरलाइन में पायलट के रूप में कार्यरत है, जबकि उसका पति एक अन्य निजी एयरलाइन का कर्मचारी है. पुलिस के मुताबिक इस घटना का पता चलने के बाद दंपति को पीड़िता के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने घेरे लिया और उनकी पिटाई कर दी. नाबालिग लड़की को उसकी एक रिश्तेदार के माध्यम से दंपति के घर पर काम के लिए रखा गया था. लड़की की रिश्तेदार भी पास के एक घर में काम करती थी.

वीडियो में पूर्णिमा ने मांगी माफी तो कौशिक ने की पत्नी को बचाने की कोशिश

एक वीडियो में भीड़ में शामिल लोगों को आरोपी दंपति के साथ धक्का-मुक्की करते और उनकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ महिलाओं को कथित रूप से आरोपी महिला पायलट को थप्पड़ मारते हुए और उसके बाल खींचते हुए देखा जा सकता है, जो अपनी वर्दी में थी. वीडियो में पूर्णिमा को माफी मांगते हुए सुना जा सकता है जबकि कौशिक को भीड़ से उसका बचाव करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कौशिक भीड़ में शामिल लोगों से कह रहा है, ‘‘वह मर जाएगी…उसे छोड़ दो…।’’ इसके बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें