Pitbull Attack: पिटबुल के आतंक से जुड़ा ताजा मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है, जहां दो पिटबुल कुत्तों ने स्कूल से घर लौटे सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे का चेहरा खराब हो गया है और उसे 58 टांके लगाए गए है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, एम अरुण और वेनिल्ला के बेटे लिथिन पर पिछले सोमवार दोपहर दो पिटबुलों ने हमला किया था. खुले में घूम रहे पिटबुलों को देखकर अरुण ने कुत्ते के मालिक के रंजीत को उन्हें अंदर ले जाने के लिए कहा. इस बात को लेकर बहस हुई. रंजीत पर आरोप है कि उसने कुत्तों को बच्चे पर हमला करने के लिए उकसाया.
अरुण ने 26 साल के रंजीत और बिल्डिंग के मालिक अनिल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. रंजीत पहली मंजिल पर रहता है, जबकि अरुण का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है. करीब सात महीने पहले इन्हीं कुत्तों ने लड़के और उसकी मां पर हमला किया था. इमारत के मालिक ने किरायेदार को चेतावनी दी थी कि जब बच्चे खेल रहे हों तो कुत्तों को न छोड़ें. अरुण के मुताबिक, कुत्तों के काटने से मेरे बेटे के चेहरे का दाहिना हिस्सा खराब हो गया है और उसे 58 टांके लगाने पड़े. वह दर्द सहन करने में असमर्थ है और उसकी हालत गंभीर है. रंजीत ने हमसे शिकायत वापस लेने का अनुरोध किया और हमें आश्वासन दिया कि वह सभी चिकित्सा खर्च वहन करेगा. लेकिन, मैंने उसका पक्ष लेने से इनकार कर दिया. अरुण ने कहा कि रंजीत ने हमें आश्वासन दिया था कि वह कुत्तों को बेच देगा. पहले तीन पिटबुल थे, जिनमें से एक को बेचा गया था.
अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है, लेकिन अरुण ने बाद में शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि परिवार अस्पताल में व्यस्त था. कहा जाता है कि हमले के बाद रंजीत ने कुत्तों को छिपा दिया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. लड़के की हालत वाकई बहुत खराब है. अधिकारी ने कहा कि इमारत का मालिक भी उतना ही जिम्मेदार है, क्योंकि उसने पिछली घटना के बाद कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया था.
Also Read: Karnataka: शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ BJP विधायक अरविंद लिंबावली ने की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल