उत्तराखंड के पहाड़ों में दिसंबर की छुट्टियां बिताने का है प्लान, तो पहले जान लें ये जरूरी नियम
Uttarakhand News, holiday December 2020 : उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी खूबसूरती को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.इससे पहले की आप वहां घूमने का प्लान बनाएं, हम यहां आपको इससे जुड़ी जरूरी बातें बता देना चाहते हैं, जिससे की आपकी यह यात्रा बिना किसी परेशानी को हो.
Uttarakhand News, holiday December 2020 : उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी खूबसूरती को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. अगर आप भारत में रह कर भी अब तक उत्तराखंड के पहाड़ों को नहीं देख पाए हैं तो अब और देर ना करिए और साल के अंत तक घूम आइये पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में. पर कोरोना काल में सरकार ने कुछ उत्तरखंड में बाहर से आने वाले टूरिस्टों को के लिए कुछ नियम बनाये हैं. इससे पहले की आप वहां घूमने का प्लान बनाएं, हम यहां आपको इससे जुड़ी जरूरी बातें बता देना चाहते हैं, जिससे की आपकी यह यात्रा बिना किसी परेशानी को हो.
Uttarakhand High Court orders mandatory COVID-19 test for tourists visiting Nainital and Mussoorie
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2020
आपको बता दें कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए COVID-19 टेस्ट अनिवार्य करने का आदेश दिया है. इस फैसले के बाद अगर आप उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी जाने के लिए आपको कोरोना टेस्ट कराना ही होगा. जानकारी के मुताबिक यहां एंट्री के समय आपको कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है.
भारत में कोरोना कहर अभी तक जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में सर्वाधिक 29,398 नये मामले सामने आये. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97 लाख 96 हजार 769 हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 42 हजार 186 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.