मध्यप्रदेश: बालाघाट मे विमान हादसा, एक की मौत, महिला प्रशिक्षु पायलट लापता
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को दो प्रशिक्षु पायलट के साथ उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल के पास एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है वहीं, विमान में सवार प्रशिक्षु महिला पायलट लापता है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को दो प्रशिक्षु पायलट के साथ उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वहां के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लांजी और किरनापुर इलाकों की पहाड़ियों में दुर्घटनास्थल के पास एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है.
लापता महिला प्रशिक्षु पायलट की तलाश जारी
उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, जबकि लापता महिला प्रशिक्षु पायलट की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार प्रशिक्षु विमान ने बालाघाट की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बिरसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.
विमान हादसे के कारणों का खुलासा नहीं
सघन जंगल और पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा फैला हुआ है. बताया गया है कि दो सीटर इस विमान में पायलट और एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था. हादसे की भयावहता के आधार पर आशंका इस बात की है कि दोनों की जान शायद ही बची हो. विमान हादसे का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है.