Gujarat Election 2022: आखिर किसने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए फेंका पानी का बोतल ? देखें VIDEO
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के मीडिया संयोजक सुकनराज ने कहा है कि बोतल कुछ दूर से फेंकी गयी थी. बोतल अरविंद केजरीवाल के सिर के ऊपर से पार हो गयी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बोतल केजरीवाल पर फेंकी गयी थी, लेकिन हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि यह क्या मामला था.
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर गुजरात में हैं. उनके दौरे के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल, गुजरात के राजकोट शहर में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर कुछ फेंका गया जिससे वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि केजरीवाल की ओर किसी ने पानी की एक बोतल फेंक दी.
इस संबध में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भी जानकारी दी गयी है. हालांकि, जैसी खबरें आईं उसके अनुसार प्लास्टिक की बोतल अरविंद केजरीवाल के सिर के ऊपर से निकल गयी. इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि शनिवार रात नवरात्रि के एक गरबा कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल जब लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी पीछे से उनकी ओर किसी ने एक बोतल फेंकने का काम किया.
Water bottle thrown at Arvind Kejriwal in #Rajkot, (#Gujarat)
#Delhi CM had come to attend #Garba program pic.twitter.com/dLz4GdvHt3— अज्ञात राजा🚩 (@unknownn_raja) October 2, 2022
मीडिया संयोजक सुकनराज ने क्या कहा
जब यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सुरक्षा अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के मीडिया संयोजक सुकनराज ने कहा है कि बोतल कुछ दूर से फेंकी गयी थी. बोतल अरविंद केजरीवाल के सिर के ऊपर से पार हो गयी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बोतल केजरीवाल पर फेंकी गयी थी, लेकिन हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि यह क्या मामला था.
Also Read: Gujarat Election 2022: गाय के लिए अरविंद केजरीवाल की गारंटी! IB की रिपोर्ट के नाम पर क्या बोल गये जानें
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर
यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार से ही गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मान ने भी राजकोट के एक अन्य गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दोनों मुख्यमंत्री शनिवार को कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ में रैली करने के बाद रात में राजकोट में रुके थे. रविवार को भी अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम गुजरात में है.
भाषा इनपुट के साथ