PM Awas Yojana Urban: पीएम मोदी 26 मई को चेन्नई में करेंगे 1152 घरों का उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम
PM Awas Yojana Urban: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई में पीएम आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1152 घरों का उद्घाटन करेंगे.
PM Awas Yojana Urban: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 मई को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की एक दिवसीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई में पीएम आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1152 घरों का उद्घाटन करेंगे.
यहां जानें पीएम मोदी को पूरा कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम 5.10 बजे हैदराबाद से चेन्नई पहुंचेंगे और शाम 7.40 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आईएनएस अड्यार पहुंचेंगे. जहां से वे सड़क मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate 1152 houses constructed as part of the Light House Project in Chennai tomorrow, built at a cost of Rs 116 cr under PM Awas Yojana-Urban. It uses the best of new-age global technologies, materials & processes in the construction sector. pic.twitter.com/QxcwMutzvj
— ANI (@ANI) May 25, 2022
कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, रेलवे और केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी चेन्नई पोर्ट और मदुरावायल के बीच 5,855 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 20.6KM के डबल डेकर एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला भी रखेंगे. यह दूसरा मौका है कि जब कोई पीएम मोदी परियोजना की आधारशिला रखने जा रहा है. इस दौरान तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और उनके कैबिनेट सहयोगी शामिल होंगे.