15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM: देश का युवा इनोवेशन से दुनिया को दे सकता है नयी दिशा

वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में देश के 17 बच्चों को वीरता, इनोवेशन, साइंस और टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में अच्छे काम के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब यह दिन करोड़ों देशवासियों के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बन गया है.

PM: मौजूदा समय में दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है. इस बदलाव से नयी आवश्यकताएं सामने आ रही है. यह युग अब मशीनों से आगे बढ़कर मशीन लर्निंग की दिशा में बढ़ चुका है. सामान्य सॉफ्टवेयर की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में नये बदलाव से आने वाली चुनौतियों को महसूस किया जा सकता है. ऐसे में देश के युवाओं को फ्यूचरिस्टिक बनाना होगा. देश ने इसकी तैयारी काफी पहले शुरू कर दी है. गुरुवार को वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा को आधुनिक कलेवर में ढालने के लिए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गयी. देश के युवा सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. छोटे बच्चों को इनोवेटिव बनाने के लिए देश में 10 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब शुरू की गई है.

 
विकसित भारत का आधार बनेगा सुपोषित ग्राम पंचायत

युवाओं को पढ़ाई के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में व्यावहारिक अवसर मुहैया कराने, युवाओं में समाज के प्रति अपने दायित्व के निवर्हन की भावना बढ़ाने के लिए ‘मेरा युवा भारत’ अभियान शुरू किया गया. आज देश की एक और बड़ी प्राथमिकता है फिट रहना. देश का युवा स्वस्थ होगा, तभी देश सक्षम बनेगा. इसके लिए फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम सरकार चला रही है. देश की युवा पीढ़ी में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. एक स्वस्थ युवा पीढ़ी ही, स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी और इसी सोच के साथ सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत की जा रही है. कुपोषण मुक्त भारत के लिए ग्राम पंचायतों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी. सुपोषित ग्राम पंचायत, विकसित भारत का आधार बनाने का काम करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और अतिथि मौजूद रहे.  


देश के लिए प्रेरणा देता है वीर बाल दिवस का आयोजन


प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन साल पहले हमारी सरकार ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की थी. अब यह दिन करोड़ों देशवासियों के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बन गया है. देश के 17 बच्चों को वीरता, इनोवेशन, साइंस और टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में सम्मानित किया गया. बच्चों ने यह दिखाया है कि भारत के बच्चे, भारत के युवा क्या कुछ करने की क्षमता रखते हैं. वह उन परिस्थितियों को भी याद करेंगे, जब वीर साहिबजादों ने अपना बलिदान दिया था. आज की युवा पीढ़ी के लिए भी जानना उतना ही जरूरी है. इसलिए उन घटनाओं को बार-बार याद किया जाना जरूरी है. 

देश और देश हित से बड़ा कुछ नहीं होता


सवा तीन सौ साल पहले के वो हालात 26 दिसंबर का वो दिन जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था. साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा, जब वजीर खान ने उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया. साहिबजादों ने उन्हें गुरु अर्जन देव, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह की वीरता याद दिलाई. यह वीरता हमारी आस्था का आत्मबल था. साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से वो कभी विचलित नहीं हुए. वीर बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थिति हो, कितना भी विपरीत समय क्यों ना हो, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता. इसलिए देश के लिए किया गया हर काम वीरता है, देश के लिए जीने वाला हर बच्चा, हर युवा, वीर बालक है.

युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण


 इतिहास से वर्तमान तक देश के विकास में युवा ऊर्जा की बड़ी भूमिका रही है. आजादी की लड़ाई से लेकर 21वीं सदी के जन आंदोलन तक देश के युवा ने हर क्रांति में अपना योगदान दिया है. युवाओं की शक्ति के कारण ही आज पूरा विश्व भारत को आशा और अपेक्षाओं के साथ देख रहा है. आज भारत में स्टार्टअप से साइंस, स्पोर्ट्स और उद्यमिता के क्षेत्र में युवा, क्रांति कर रहे हैं. सरकार की नीतियों में युवाओं पर विशेष फोकस दिया गया है. स्टार्टअप का इकोसिस्टम, स्पेस इकॉनमी के भविष्य, स्पोर्ट्स और फिटनेस सेक्टर, फिनटेक और मैन्युफैक्चरिंग की इंडस्ट्री, स्किल डेवलपमेंट और इंटर्नशिप की योजना सभी युवाओं पर केंद्रित है. आज देश के विकास से जुड़े हर सेक्टर में युवाओं को नए मौके मिल रहे हैं. उनकी प्रतिभा को, उनके आत्मबल को सरकार का साथ मिल रहा है. 


जिस किसी भी फील्ड में हो उसे बेस्ट बनायें

युवा जिस सेक्टर में हों उसे बेस्ट बनाने के लिए काम करें. अगर हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करें तो ऐसे करें कि हमारी सड़कें, हमारा रेल नेटवर्क, हमारा एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में बेस्ट हो. अगर हम मैन्युफैक्चरिंग पर काम करें तो ऐसे करें कि हमारे सेमीकंडक्टर, हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स, हमारे ऑटो व्हीकल दुनिया में बेस्ट हों. अगर हम टूरिज्म में काम करें, तो ऐसे करें कि हमारे टूरिज्म डेस्टिनेशन, हमारी ट्रैवल अमेनिटी दुनिया में बेस्ट हो. इतने बड़े लक्ष्य तय करने के लिए जो मनोबल चाहिए होता है, उसकी प्रेरणा भी हमें वीर साहिबजादों से ही मिलती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें