PM cares Fund: एनडीआरएफ को ट्रांसफर नहीं होगा पीएम केयर्स फंड, भाजपा ने गांधी परिवार पर बोला हमला
PM cares Fund, Supreme court news, Rahul gandhi, BJP: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी . कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और और गांधी परिवार को निशाने पर ले लिया. सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) एनजीओ की याचिका पर जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने का आदेश नहीं दे सकते.
PM cares Fund, Supreme court news, Rahul gandhi, BJP: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी . कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और और गांधी परिवार को निशाने पर ले लिया. सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) एनजीओ की याचिका पर जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने का आदेश नहीं दे सकते. ये दोनों अलग-अलग फंड हैं. कोई व्यक्ति एनडीआरएफ में दान देना देना चाहे तो उस पर पाबंदी नहीं है. नई आपदा राहत योजना की भी जरूरत नहीं है.
पीएम केयर्स फंड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा इस फैसले से राहुल गांधी के ओछे मंसूबों को धक्का लगा है. कांग्रेस और उससे सहयोगियों की ओछी हरकतों के बावजूद सच्चाई की जीत हुई है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘पीएम केयर्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राहुल गांधी के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के बुरे इरादे और दुर्भावनापूर्ण प्रयासों के बावजूद सच्चाई दिखती है.
The verdict by Supreme Court on PM CARES is a resounding blow to the nefarious designs of Rahul Gandhi & his band of ‘rent a cause’ activists. It shows that the truth shines despite the ill intent and malicious efforts of the Congress party and its associates.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 18, 2020
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि ‘पीएम केयर्स फंड में भारी योगदान देने वाले आम आदमी ने राहुल गांधी की बात को बार-बार खारिज किया है. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है. क्या राहुल गांधी और एक्टिविस्टों की उनकी आर्मी अब भी अपने तौर तरीकों में सुधार करेगी?
रविशंकर प्रसाद ने दिया हिसाब
कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केरल के वायनाड से कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के द्वारा प्रायोजित साजिश का पर्दाफाश किया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज पीएम केयर्स फंड पर मुहर लगाई है. राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड से अब तक कोरोना की लड़ाई में 3100 करोड़ रुपये की मदद की गई है.
In the past, Sonia Gandhi had said this is 'aar-par ki ladaai' & Rahul Gandhi said 'Public will beat PM Modi with sticks'; Is this not hate speech? : Union Minister Ravi Shankar Prasad on Congress' letter to FB CEO Mark Zuckerberg regarding hate speech https://t.co/IHuali09v4 pic.twitter.com/nLtxdsEtNF
— ANI (@ANI) August 18, 2020
इनमें से 2 हजार करोड़ रुपये का वेंटिलेटर खरीदा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 50 हजार वेंटिलेटर की खरीद की गई है, जो आजादी के बाद सबसे बड़ी खरीद है. प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. 100 करोड़ रुपये वैक्सीन रिसर्च के लिए दिया गया. पीएम केयर्स फंड पब्लिक ट्रस्ट है और इसके मुखिया प्रधानमंत्री हैं. इस फंड में लोगों ने स्वेच्छा से दान दिया. पिछले 6 साल के दौरान मोदी सरकार पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. सभी चीजें पारदर्शिता के साथ हो रही है.
Also Read: मोदी सरकार ने पीएम रिलीफ फंड का नाम बदलकर किया केयर्स फंड, गजट के जरिए दी जानकारी
राहुल गांधी क्यों क्यों ..क्यों करते हैं.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कहा कि पीएम मोदी ने डॉक्टर, नर्स और कोविड की लड़ाई लड़ने वाले के लिए ताली और थाली बजाने की बात कही तो राहुल गांधी ने कहा कि क्यों बजा रहे हो. पूरे देश ने पीएम के कहने पर कोरोना के खिलाफ आशा का दीया जलाया तो राहुल ने कहा कि क्यों जला रहे हो. राहुल ने कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Posted By: Utpal kant