PM Devine Scheme: जानें क्या है पीएम-डिवाइन योजना? पूर्वोतर के विकास के लिए मोदी सरकार की मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीएम-डिवाइन योजना में 6600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए पीएम-डिवाइन योजना को मंजूरी दी.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2022 6:12 PM

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पहल (PM Devine Scheme) नाम से एक नयी योजना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. यह योजना पूर्वोतर के विकास के लिए योजना तैयार की गयी है.

पीएम-डिवाइन योजना में खर्च होंगे 6600 करोड़ रुपये

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीएम-डिवाइन योजना में 6600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) योजना को मंजूरी दी.

Also Read: DA Hike: मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगी बढ़ी सैलरी

पीएम-डिवाइन योजना में केंद्र सरकार करेगी पूरी खर्च

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, यह वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 तक के लिये होगी. उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय क्षेत्र योजना है जिसका शत प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र करेगा. इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) द्वारा लागू किया जायेगा. ठाकुर ने बताया कि इसका उद्देश्य उचित ढंग से आधारभूत ढांचे के लिये वित्त पोषण करना है और इस पर पीएम गति शक्ति की भावना के अनुरूप अमल किया जायेगा. इसके माध्यम से सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं को समर्थन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह युवाओं एवं महिलाओं के लिए आजीविका गतिविधियों में सहायक होगा. यह विकास में अंतर को पाटने में मददगार होगा.

Also Read: ‘राहुल की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप’, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- नहीं मिल रहा समर्थन

केंद्रीय बजट में की गयी थी पीएम-डिवाइन योजना की घोषणा

केंद्रीय बजट 2022-23 में नयी योजना पीएम-डिवाइन की घोषणा की गयी थी. PMDevINE बुनियादी ढांचे के निर्माण, उद्योगों, सामाजिक विकास परियोजनाओं का समर्थन करेगा और युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका गतिविधियों का निर्माण करेगा, जिससे रोजगार सृजन होगा. पीएमडिवाइन के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के पर्याप्त संचालन और रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जाएंगे ताकि वे टिकाऊ हों.

Next Article

Exit mobile version