13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan: नवरात्रि में किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानें किस दिन खाते में आएगा किसान सम्मान का पैसा

Pm kisan 18th installment: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो यह खबर आपको खुशी देगी.

Pm kisan 18th installment: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो यह खबर आपको खुशी देगी. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. इस योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में नवरात्रि के दौरान 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. सरकार ने पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है.

5 अक्टूबर को किसानों के खाते में आएगा पैसा (PM Kisan)

पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को किसानों के लिए 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. यह सहायता 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है.

इसे भी पढ़ें: Sanjay Raut: शिवसेना सांसद संजय राउत को 15 दिन की जेल, कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया

PM Kisan योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी (pm kisan samman nidhi)

केंद्र सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. सभी पीएम किसान लाभार्थी किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. eKYC के जरिए आपकी पहचान की पुष्टि होने के बाद ही आपके खाते में पैसा भेजा जाएगा. आप ऑनलाइन OTP के जरिए या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट या चेहरे के निशान से अपनी eKYC पूरी कर सकते हैं.

PM Kisan योजना में eKYC नहीं कराने पर हो सकती है समस्या

जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान की eKYC नहीं कराई है, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या हो सकती है. आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से OTP द्वारा eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यदि ऐसा संभव न हो, तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी eKYC करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के इश्क में पड़ें एलन मस्क? डिनर करते हुए तस्वीरें वायरल 

पीएम किसान निधि योजना पूरी तरह से सरकार और किसान के बीच में संचालित होती है. इसमें सरकार फंड जारी करती है, जो सीधे बैंकों के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद मिलती है. इससे पहले, सरकार ने इस योजना की 17वीं किस्त जुलाई में जारी की थी.

PM Kisan योजना  में eKYC कैसे करें?

OTP आधारित ई-केवाईसी: पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध.
बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी: कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर उपलब्ध.
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित eKYC: पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध, जिसका लाखों किसान उपयोग करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें