PM Kisan Samman Nidhi Scheme: जारी हो गया है पैसा, ऐसे चेक करें अपना बैंक बैलेंस

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: मोदी सरकार आज किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 7वीं किस्त जारी कर करेगी. आज 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2020 9:27 AM

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों के आंदोलन का आज एक महीना पूरा हो गया है. बीते 30 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार आज किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 7वीं किस्त जारी कर करेगी. आज 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद भी करेंगे.

इस किस्त का देश के करोड़ों किसानों को बीते काफी दिनों से इंतजार था. इसके अलावा पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद भी करेंगे. जिसमें वो किसानों को इस योजना के बारे में बताएंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अगली किस्त भेजने को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को ही ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बहुत खास है. दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसानों के परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. उन्होंने इस दौरान कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत करने की भी बात कही थी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अगर आपका भी नाम है और आप अपना अकाउंट चेक करना चाहते है तो आप इन आसान तरीके से अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. और नीचे की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.

Also Read: JEE Mains 2021: नये बदलावों के साथ होगी जेइइ मेन 2021 की परीक्षा, कई भाषाओं में होगा पेपर
अकाउंट चेक करने की तरीका

  • सबसे पहले वेबसाइट पर pmkisan.gov.in लिखे

  • फिर इंटर का बटन दबाएं.

  • होम पेज खुल जाने के बाद किसान कार्नर पर जाएं.

  • स्टेटस पर क्लिक करें.

  • जो पेज खुलेगा उसपर खाता नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें

  • फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. इससे अकाउंट का पूरा विवरण मिल जाएगा.

Also Read: भारतीय बच्चों के फेफड़े सबसे कमजोर, जानिये वजह, पढ़ें यह खास रिपोर्ट

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को केन्द्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए देती है. किसानों के बैंक अकाउंट में सरकार साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किश्त भेजती है. इस स्कीम के जरिये किसानों के 6 किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है. आज पीएम मोदी सातवीं किस्त जारी करेंगे.

Also Read: इस देश में मिला 99 टन सोना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version