पीएम किसान सम्मान निधि योजना : नये साल में एक जनवरी को किसानों के खाते में आयेगा 10वीं किस्त का पैसा

जानकारी के अनुसार किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त किसानों के खाते में एक जनवरी को आयेगी और उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे बातचीत भी करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 3:44 PM
an image

आज देश भर में किसान दिवस मनाया जा रहा है, इस सुअवसर पर हम किसानों को एक बड़ी और खास जानकारी देना चाहते हैं. किसानों के लिए खुशखबरी यह है कि उनके खाते में किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त का पैसा एक जनवरी को आयेगा.

जानकारी के अनुसार किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त किसानों के खाते में एक जनवरी को आयेगी और उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे बातचीत भी करेंगे. इस संबंध में योजना के लाभुकों को सूचना दे दी गयी है. यानी अब यह तय हो चुका है कि एक जनवरी को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का दो हजार रुपया आयेगा.

किसानों को सरकार की ओर से जो संदेश भेजा गया है उसके अनुसार पीएम मोदी नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा दोपहर 12 बजे जारी करेंगे. संदेश में बताया गया है कि पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे. किसान pmindiawebcast.nic.in या दूरदर्शन के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में छह हजार रुपये की सहायता दी जाती है. यह सहायता तीन किस्तों में किसानों को मिलती है यानी एक बार में दो हजार रुपये दिया जाता है. अगर आपने भी अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत कराया है तो आपके खाते में भी एक जनवरी को दो हजार रुपये आ जायेंगे.

किसान सम्मान निधि के तहत ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सम्मान निधि योजना के वेबसाइट पर जाना होगा, सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद वेबसाइट के Farmers Corner पर जाकर New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपना आधार नंबर डाले फिर कैप्चा कोड डालकर अपने राज्य को चुनें और अपना डिटेल भरें. बस इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करें सूची में अपना नाम देखने के लिए आप वेबसाइट पर जायें, फिर Farmers Corner पर जायें और बेनिफिशिएरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. आप जिलावार अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version