PM Kisan Yojana:16वीं किस्त की रकम मिलेगी या नहीं! ऐसे चेक करें स्टेटस, जानिए कितने लोग ले सकते हैं लाभ

PM Kisan Yojana: नया साल आ गया है. इसके साथ ही किसानों को 16वीं किस्त की रकम का इंतजार भी तेज हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 16वीं किस्त की राशि आपके खाते में आएगी या नहीं. अगर आपके मन में इसको लेकर संशय है तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप इस तरह चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस.

By Pritish Sahay | January 2, 2024 6:51 PM
an image

PM Kisan Yojana: नये साल की शुरुआत के साथ ही किसानों को सम्मान निधि की 16वीं किस्त का इंतजार और तेज हो गया है. बीते साल यानी 2023 में 15वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में आ चुके हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार साल में तीन बार किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम डालती है. इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है. सरकार सालाना 6 हजार रुपये किसानों को देती है. पैसे को 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये के रूप में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अगर आप भी योजना के लाभुक हैं तो जान लीजिए की इस बार 16वीं किस्त की रकम आपके खाते में आएगी या नहीं. आइए जानते हैं कि आप अपना स्टेटस कैसे जान सकते हैं.

कैसे चेक करें स्टेटस
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभुक हैं और अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप ‘नो योर स्टेटस’ पर क्लिक कर दें. जो कॉलम आएगा इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन फोन या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, साथ ही कैप्चा कोड भी भर दें. इसके बाद गेट डीटेल के बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका प्रेजेंट स्टेटस आ जाएगा. साथ ही आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपको 16वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.

कितने लोग ले सकते हैं योजना का लाभ
पीएम किसान योजना को लेकर एक सवाल भी अक्सर उठता रहता है कि एक घर के कितने सदस्य इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. बता दें, पीएम किसान योजना का लाभ एक परिवार का एक ही सदस्य ले सकता है. अगर पिता को योजना का लाभ मिल रहा है तो उसका बेटा अप्लाई नहीं कर सकता है. ऐसे में अगर कोई दूसरा सदस्य आवेदन देता भी हो तो उसका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा. यहां तक की पीएम किसान योजना की आवश्यक शर्तों के तहत पति-पत्नी भी योजना का लाभ एक साथ नहीं ले सकते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले वेबसाइट पर लॉग-इन करें.

  • इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.

  • अगर आप गांव में रहते हैं तो रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन और अगर शहरी किसान हैं तो अर्बन में क्लिक कर दें.

  • इसके बाद फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.

  • स्टेट सेलेक्ट कर लें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें.

  • जो OTP आएगा उसे दर्ज करने के बाद प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन का चुनाव कर लें.

  • जो विवरण दिए गए हैं उन्हें अच्छे से सावधानीपूर्वक भर लें. साथ ही सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब अपनी खेती से संबंधित जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर दें. और अब सेव बटन पर क्लिक कर कर दें.

  • जब आपके फोन स्क्रीन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाये तो समझ जाएं कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है.

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई राहत में 15 फीसद की शानदार बढ़ोतरी, साथ मिलेगा 7 महीने का मोटा एरियर

Exit mobile version