PM Kisan Yojana: जल्द किसानों के खाते में आएगी 17वीं किस्त! यहां जाने ताजा अपडेट
PM Kisan Yojana: 28 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये 16वीं किस्त के पैसे भेजे थे. अब किसानों के खाते में 17वीं किस्त की रकम आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही सरकार किसानों के खाते में 17वीं किस्त के पासे डाल देगी.
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी हो सकती है. बते दें, पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत गरीब या सीमांत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की रकम तीन किस्तों में दी जाती है. यानी इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में छह हजार रुपये की मदद करती है. किसानों के खाते में अब तक 16वीं किस्त की रकम आ चुकी है. अब उन्हें 17वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द किसानों के खाते में 17वी किस्त के पैसे आ सकते हैं.
16वी किस्त के मिल चुके हैं पैसे
किसानों के खाते में 16वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं. 28 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये पैसे भेजे थे. 16वीं किस्त के तहत करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में किस्त भेजी गई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही सरकार किसानों के खाते में 17वीं किस्त के पैसे डाल देगी. रिपोर्ट के मुताबिक जून में नई सरकार के गठन के बाद या जुलाई के महीने में 17वीं किस्त जारी हो सकती है. हालांकि रकम जारी करने को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ई-केवाईसी है बेहद जरूरी
किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की रकम आये इसके लिए जरूरी है किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है. दरअसल, उन किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है. इसलिए पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी बहुत जरूरी है. ई-केवाईसी के जरिये केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पीएम किसान योजना का लाभ सही लाभार्थी किसानों तक ही पहुंचे. किसी भी बिचौलिए की भागीदारी के बिना किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में रकम पहुंचे.
कैसे कराएं eKYC
यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान हैं और आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इसे झट से करा लें. नहीं तो आपके खाते में योजना की रकम नहीं आएगी. eKYC करवाने के ये हैं तीन तरीके….
पहला तरीका ओटीपी आधारित ई-केवाईसी जो पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से आप करवा सकते हैं.
दूसरा तरीका, बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर यह सेवा उपलब्ध है.
तीसरा तरीका, फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी जो पीएम किसान मोबाइल ऐप पर आपको मिलेगी.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन- अगर आप पीएम किसान योजना के लाभुक होने की सभी शर्तें पूरी करते है और आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसे आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं. यहां देखें तरीका.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करें.
- इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
- फिर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएं.
- आप यदि गांव में रहते हैं तो रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन और अगर शहर में रहते हैं तो अर्बन में क्लिक करें.
- इसके बाद फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.
- स्टेट सेलेक्ट करें और गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें.
- जो OTP आएगा उसे दर्ज करने के बाद प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन का चुनाव करें
- जो विवरण दिए गए हैं उन्हें अच्छे से भर दें. साथ ही सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- अब अपनी खेती से संबंधित जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर दें.
- जब आपके फोन स्क्रीन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाये तो समझ जाएं कि आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है.