22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को आ सकती है किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, जल्द करा लें यह काम

अपडेट के तहत पीएम मोदी अपने राजस्थान दौरे के दौरान 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार किसानों के बैंक खाते में 14वीं किस्त 28 जुलाई को भेजी जा सकती है.

Kisan Samman Nidhi Yojana: सभी वर्गों की तरह सरकार ने देश के किसानों को ध्यान में रखते हुए कई फायदेमंद और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. इनमें से कई योजनाएं राज्य सरकार चलाती है तो कई केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है. इन योजनाओं पर सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च कर देती है. इन योजनाओं को चलाने के पीछे सरकार का मकसद है कि, इसका फायदा जरूरतमंद और गरीब वर्ग के सभी लोगों को मिल सके. ऐसी ही एक योजना के तहत आती है किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है. किसानों को 13 किस्त मिल चुकी है और अब उन्हें 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. तो चलिए जानते हैं आखिर किसानों को यह रकम कब तक मिल सकती है.

कब तक आ सकती है 14वीं किस्त

किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार किसान काफी लंबे समय से कर रहे हैं. बता दें इसकी 13वीं किस्त किसानों को 27 फरवरी को दी गयी थी. अगर आप भी सरकार की इस योजना से जुड़े हुए हैं तो बता दें इसके अगले किस्त को लेकर एक नयी अपडेट सामने आयी है. इस अपडेट के तहत पीएम मोदी अपने राजस्थान दौरे के दौरान 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार किसानों के बैंक खाते में 14वीं किस्त 28 जुलाई को भेजी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो हर किसान के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जाएंगे.

योजना का फायदा उठाने के लिए जल्द निपटाएं यह काम

अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसान सम्मान निधि का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है. इनके बिना आप सरकार के इस योजना का फायदा नहीं उठा सकेंगे. अगर आप भी 14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. तो ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा नहीं किया है तो हम आपको इसे जल्द पूरा करने की सलाह देंगे. ई-केवाईसी की प्रतिक्रिया काफी आसान है. इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी प्रतिक्रिया पूरी करनी होगी. ई-केवाईसी के साथ ही किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए भूलेखों को वेरीफाई कराने की भी जरूरत होगी. इसके लिए किसानों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर कराना होगा. अगर उन्होंने जल्द ऐसा नहीं किया तो उनके खाते में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं आएगी.

इन गलतियों की वजह से भी अटक सकते हैं पैसे

किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरने से पहले ध्यान में रखें कि, इसमें कोई गलती न हों. इनमें नाम की गलती, जेंडर की गलती, आधार और एड्रेस की गलती न हों. किसान इस बात का भी ध्यान रखें की उनका अकाउंट नंबर गलत न हों. अगर अकाउंट नंबर गलत होता है तो भी आपके कहते में किस्त की रकम नहीं आएगी. ऐसे में अगर आपने किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन पत्र में गलती कर दी है तो उसे तुरंत सही कर लें. जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप जानना चाहते हैं कि इस योजना की अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

14वीं किस्त जारी होने में क्यों हुई देरी

नियमों के अनुसार देखा जाए तो सरकार के पास पूरा जुलाई महीने तक का समय है कि, वे किसानों के लिए 14वीं किस्त जारी कर सके. वहीं, देरी के पीछे कारणों का पता लगाने पर सामने आया कि, सरकार इस समय जांच कर रही है कि कौन से किसान इस योजना के पात्र ने होने के बावजूद गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे हैं या उठा चुके हैं. ऐसे सभी किसानों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें नोटिस भी जारी किया जा रहा है. दिए गए पैसों की रिकवरी का भी काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें