PM Kisan Yojana: 18वीं किस्त का कर रहे हैं इंतजार, जरूर करा लें यह काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा

PM Kisan Yojana: 17 वीं किस्त पाने के बाद अब देशभर के करोड़ों किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है. 18वीं किस्त की रकम उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे जिनका पेपर वर्क पूरा है. ऐसे में जरूरी है कि एक बार आप अपना पेपर वर्क जरूर चेक कर लें.

By Pritish Sahay | August 26, 2024 10:19 PM
an image

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त के बाद अब 18वीं किस्त का इंतजार है. देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम आ जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त 18 जून को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी. बता दें, किसान सम्मान निधि किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही शानदार योजना है. इसके तहत साल में तीन बार किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम डाली जाती है.

तीन किस्तों में आते है खातों में रकम
पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की रकम तीन किस्तों में डाली जाती है. अब तक भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 17 किस्तों को जारी कर चुकी है. किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. बता दें, इस योजना का लाभ उन सभी किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीनें हैं. और उन्होंने अपना ई-केवाईसी करा लिया है.

18वीं किस्त के लिए जरूरी है eKYC
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए ईकेवाईसी कराना बेहद जरूरी है. अगर किसी किसान ने अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया है तो उसके खाते में 18वीं किस्त की रकम नहीं आएगी. ऐसे में अगर किसी किसान ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आप घर बैठे अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.

कैसे कराएं ई-केवाईसी
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें. इसके बाद होम पेज पर ‘Farmers Corner’ लिखे सेक्शन जाकर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें. eKYC पेज खुल जाएगा इसके बाद आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें. अगर आधार से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा है तो आपके फोन पर एक OTP आएगा. उसे दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके पास एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा आपका eKYC सफलतापूर्वक हो गया है.

Also Read: कौन हैं भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा, कहां से की है एयरोनॉटिकल की पढ़ाई

गुजरात में मानसून मेहरबान, भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल, देखें वीडियो

Exit mobile version