कर्नाटक में चुनाव प्रचार अंतिम दौर पर है ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में पीएम मोदी आज एक बार फिर बेंगलुरू में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी को आपार जनसमर्थन मिल रहा है. सड़क के किनारे खड़े लोग पीएम पर फूल बरसा रहे हैं. सड़क के दोनों किनारे लोग बस पीएम मोदी की एक झलक देखने को उतावले हैं. आपको बताएं की कल यानी शनिवार को पीएम मोदी ने बेंगलुरू में ही 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi concludes his roadshow from Bengaluru's Kempegowda statue at New Tippasandra Road to Trinity Circle.#KarnatakaAssemblyElection pic.twitter.com/f9FUTtKlKn
— ANI (@ANI) May 7, 2023
इस रोड शो का नाम बीजेपी ने ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा हुआ है. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की खूब भीड़ देखी गई और पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार कर बीजेपी के लिए वोट मांगे. इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.