14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले 1200 उपहारों की होगी नीलामी, जानिए इस पैसे का कहां होगा इस्तेमाल

PM Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले 1200 से अधिक उपहारों को नीलाम किया जा जाएगा. उपहारों का आधार मूल्य 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की श्रेणियों में रखा गया है. इससे मिलने वाला पैसा नमामी गंगा मिशन को दिया जाएगा.

PM Modi Gifts Auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खिलाड़ियों और राज नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले 1200 से अधिक उपहारों को नीलाम किया जा जाएगा. 17 सितंबर से इन उपहारों को नीलाम किया जाएगा. साथ ही इससे मिलने वाला पैसा नमामी गंगा मिशन को दिया जाएगा.

जानिए नीलामी की प्रक्रिया

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्धैत गडनायक ने कहा कि नीलामी वेब पोर्टल पीएममेमेंटोज.जीओवी.इन के जरिये की जाएगी और यह 2 अक्टूबर को संपन्न होगी. इसी संग्रहालय में इन उपहारों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों से लेकर, भारत की समृद्ध संस्कृति और धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न गणमान्य लोगों द्वारा भेंट किये गये उपहारों सहित कई अन्य उपहारों को नीलाम किया जाएगा.

सूची में शामिल है ये उपहार

उपहारों का आधार मूल्य 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की श्रेणियों में रखा गया है. उपहारों की सूची में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेंट की गई रानी कमलापति की प्रतिमा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई एक हनुमान मूर्ति और एक सूर्य पेंटिंग तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भेंट किया गया एक त्रिशूल शामिल हैं. इनमें एनसीपी के नेता अजीत पवार द्वारा भेंट की गई देवी महालक्ष्मी की मूर्ति और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा भेंट की गई भगवान वेंकटेश्वर की कलाकृति भी शामिल हैं.

उपहारों की नीलामी का यह चौथा संस्करण

पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी का यह चौथा संस्करण है. संग्रहालय की निदेशक तेमसुनारो जमीर ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट, मुक्केबाजी के दस्ताने और भाला आदि खेल की वस्तुओं का एक विशेष संग्रह है. उन्होंने कहा कि उपहारों में पेंटिंग, मूर्तियां, दस्तकारी और लोक कलाकृतियां भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अन्य वस्तुओं में अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां तथा मॉडल शामिल हैं.

Also Read: Hyderabad: रिकॉर्ड 46 लाख रुपये में नीलाम हुआ भगवान गणेश का एक ‘लड्डू’, जानिए इस बारे में सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें