प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस (26 january ) के दिन लाल किले (lal kila violence, republic day ) पर हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ. इस दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया. रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कोराना के संक्रमण और कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया.
गणतंत्र दिवस के दिन की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ…हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरने की आवश्यकता है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है. हमें अपने देश को आगे ले जाना है.
क्या कहा था राष्ट्रपति ने : आपको बता दें बजट सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद ने 26 जनवरी को हुए तिरंगे के अपमान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. उन्होंने कहा था कि कृषि कानून उस व्यवस्था से बेहतर जो पहले लागू थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26 जनवरी को प्रदर्शनारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धार्मिक ध्वज फहराए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में कहा कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
जबदस्त आक्रोश फैल गया : यहां चर्चा कर दें कि लाल किले पर धार्मिक और किसान झंडे लगाए गए थे. 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल हुआ था. दिल्ली के लाल किला में पर हिंसक प्रदर्शन हुए थें. इस हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. लाल किले को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली में हुए हिंसा पर पुलिस ने 25 लोगों पर FIR दर्ज किया है, जिसमें दीप सिद्धू का नाम भी शामिल है.
राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया : हालांकि अपना नाम आने के बाद दीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और ‘निशान साहिब’ की ओर इशारा करते हुए कहा कि झंडा देश की ‘‘विविधता में एकता” का प्रतिनिधित्व करता है. ‘निशान साहिब’ सिख धर्म का एक प्रतीक है जो सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगाने का काम किया जाता है. लालकिले पर ध्वज-स्तंभ से राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया गया और किसी ने भी देश की एकता और अखंडता पर सवाल नहीं उठाया.
Posted By : Amitabh Kumar