PM Narendra Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर पूरी दुनिया से मिली बधाइयां, दिग्गज हस्तियों ने इस तरह दीं शुभकामनाएं
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर देश भर से शुभकानाएं तो आ ही रहीं हैं साथ ही विदेशों से भी उनके लिए बधाईयों को तांता लगा हुआ है.
PM Narendra Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी का आज 70वां (17 सितंबर) जन्मदिन है. आजाद भारत में जन्म लेने वाले देश के पहले पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश में राजनीति से लेकर खेल तक, बॉलीवुड लेकर आम आदमी तक सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. वहीं बीजेपी ने उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रही है. इसके तहत बीजेपी 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मना रही है. प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर देश भर से शुभकानाएं तो आ ही रहीं हैं साथ ही विदेशों से भी उनके लिए बधाईयों को तांता लगा हुआ है. जर्मनी फिनलैंड, नेपाल, रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
पुतिन ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई दी है. पुतिन ने लिखा, ‘आपके नेतृत्व में, भारत सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के मार्ग पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दी बधाई
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के बधाई देते हुए लिखा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70 वें जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मैं आपको जल्द ही देखने की उम्मीद करता हूं.
Also Read: Sushant singh case: सुशांत केस में अगले हफ्ते आएगी AIIMS की रिपोर्ट, खुल सकता है मौत का राज
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने दी बधाई
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंधों को अभी और आगे ले जाने की बहुत संभावनाएं मौजूद हैं. यह उल्लेख करते हुए कि दोनों देश नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े समर्थक हैं, उन्होंने कहा कि फिनलैंड यूरोपीय संघ (ईयू) का सक्रिय सदस्य है और जुलाई महीने में हुई भारत और यूरोपीय संघ के देशों के शिखर सम्मेलन की सफलता के परिदृश्य में भारत और यूरोपीय संघ के संबंध भरोसा देने वाले लगते हैं.
एंजेला मर्केल ने दी बधाई
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पीएम मोदी को 70वें जन्मदिन पर बधाई दिया है. मर्केल ने लिखा कि आपके नेतृत्व में भारत और जर्मनी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं, उम्मीद है यह आगे भी कायम रहेगा.
नेपाल के पीएम केपी ओली ने दी बधाई
पीएम मोदी के जन्मदिन पर नेपाल के पीएम केपी ओली ने बधाई दी है. ओली ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों देश मिलकर अच्छे से काम करेगी. बता दें कि नेपाल और भारत में बीते 4 महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है.