24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा, पीएम मोदी ने की अध्यक्षता

मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ मंत्रालय आम तौर पर अपने काम के बारे में एक प्रस्तुति देते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री अपने विचार साझा करते हैं. इस साल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह दूसरी बैठक है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ही एक बैठक जनवरी में आम बजट पेश होने से पहले की थी.

नई दिल्ली : फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक, जहां हमने विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने बैठक से जुड़ी तस्वीरें भी साझा कीं.

एक साल में मंत्रिपरिषद की दूसरी बैठक

रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ मंत्रालय आम तौर पर अपने काम के बारे में एक प्रस्तुति देते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री अपने विचार साझा करते हैं. इस साल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह दूसरी बैठक है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी ही एक बैठक जनवरी में आम बजट पेश होने से पहले की थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई.

2021 में आखिरी बार मंत्रिपरिषद में हुई थी फेरबदल

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2021 में आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ एक मौकों पर कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था. वर्ष 2021 के मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के तहत मोदी ने 36 नए चेहरों को जगह दी थी, जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी थी. जिन मंत्रियों की छुट्टी की गई थी, उनमें डी वी सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो, हर्षवर्धन प्रमुख थे. इस मंत्रिपरिषद विस्तार में मोदी ने अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव जैसे नेताओं को शामिल किया था, जबकि अनुराग ठाकुर, किरेन रीजीजू और मनसुख मांडविया को पदोन्नत किया था.

Also Read: केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं जदयू के ये तीन चेहरे,CM नीतीश की PM ने पूरी की डिमांड !

कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में दी जा सकती है जगह

सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर इस बार के मंत्रिपरिषद विस्तार में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के प्रयास के तहत कुछ कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में जगह दी सकती है और संगठन के कुछ प्रमुख चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है. इस सिलसिले में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक की है. इन बैठकों में मुख्य रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल रहे हैं. इन तीनों नेताओं ने गत 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. इन बैठकों और मुलाकातों के बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों को बल मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें