ASSOCHAM Foundation Week 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उद्योग मंडल एसोचैम (ASSOCHAM) के फाउंडेशन वीक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार सुधार कर रहे हैं और जल्द इन सुधारों के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. एसोचैम के अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड प्रदान किया.
नये कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान यूनियनों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने यह भी कहा कि छह महीने पहले किये गये कृषि सुधारों से किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है. सरकार के सुधार कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के आर्थिक सुधारों ने देश को लेकर वैश्विक धारणा बदली है.
The world has confidence in the Indian economy. During the coronavirus pandemic when the world is distraught over channelling investments, we have received a record amount of FDI. We have to increase our domestic investments in order to sustain this confidence: PM Narendra Modi https://t.co/vo1KuTnxci
— ANI (@ANI) December 19, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सफलता को लेकर आज दुनिया में जितनी पॉजिटिविटी है, उतनी शायद कभी नहीं रही. उन्होंने कहा कि ये पॉजिटिविटी 130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के अभूतपूर्व आत्मविश्वास से आयी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दुनिया के निवेशक कहते थे वाई इंडिया? अब दुनिया में निवेशक कहते हैं, व्हाय नॉट इंडिया? उन्होंने कहा कि नया भारत अपने सामर्थ्य और संसाधनों पर भरोसा करते हुए आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ा रहा है तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैन्युफेक्चरिंग पर हमारा विशेष फोकस है. उन्होंने कहा कि मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए हम निरंतर सुधार कर रहे हैं.
PM Modi ने कहा कि पहली बार दस सेक्टरों को प्रोत्साहन संबद्ध योजना के दायरे में लाया गया है. उम्मीद है बहुत कम समय में इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के लिए आपको पूरी ताकत लगा देनी है. इस समय दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है. नयी टेक्नॉलॉजी के रूप में चुनौतियां भी आएंगी और अनेक समाधान भी.
गौर हो कि एसोचैम की स्थापना 1920 में की गयी थी. वर्तमान में इस संगठन में 400 से ज्यादा चैंबर और व्यापारिक संघ शामिल हैं. एसोचैम संगठन को मुख्य तौर पर भारत के टॉप व्यापारिक संगठनों में से एक माना जाता है. इसकी शुरुआत मुख्य रूप से लक्ष्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) को भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल भी कहा जाता है. एसोचैम का मुख्य काम भारत के इंडस्ट्री और बैंकिंग सेक्टर की रक्षा करना है. वर्तमान समय में एसोचैम के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका हैं.
Also Read: चार युद्धों में मात खाने वाला PAK अब आतंकवाद के जरिये लड़ रहा प्रॉक्सी वार, किसी भी मुकाबले को भारत तैयार : राजनाथ सिंहUpload By Samir Kumar