‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के लॉन्चिग में PM Modi के संबोधन की 11 प्रमुख बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये देशभर के कुल 508 रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' को लॉन्च किया. पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 11 प्रमुख बातें...

By Aditya kumar | August 6, 2023 1:37 PM

PM Modi Launched Amrit Bharat Station Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये देशभर के कुल 508 रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ को लॉन्च किया. इस दौरान जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं.

पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये

पीएमओ ने बताया था कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उसने बताया था कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. साथ ही वर्चुअल मोड पर उद्घाटन के समय पीएम मोदी सभी को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जहां एक ओर अपने सरकार की तारीफ की वहीं, विपक्ष को भी घेरा. आइए पढ़ते है पीएम मोदी के संबोधन की कुछ प्रमुख बातें,

पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 11 प्रमुख बातें

  • वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, इसका कारण यह है कि जनता ने तीन दशक के बाद बहुमत की सरकार चुनी जिसने बड़े फैसले लिए है.

  • साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ना कहा कि रेल यात्रा को न सिर्फ सुलभ, बल्कि आनंददायक बनाना भी हमारा लक्ष्य है.

  • रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर ‘अमृत भारत स्टेशन’ शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा.

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर ‘नकारात्मक राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग इस सिद्धांत पर काम कर रहा है कि ना तो वे काम करेंगे और ना ही किसी और को काम करने देंगे.

  • उन्होंने कहा कि आधुनिक संसद भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन विपक्ष के एक वर्ग ने इसका भी विरोध किया.

  • मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने 70 साल तक शहीदों के लिए कोई युद्ध स्मारक नहीं बनाया लेकिन जब हमने इसका निर्माण किया, तो उन्हें इसका विरोध करने में भी शर्म नहीं आई.’’

  • मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है और सभी भारतीयों को इस पर गर्व है.

  • उन्होंने कहा कि कुछ दलों को चुनाव के दौरान भारत के पहले गृह मंत्री की याद आती है लेकिन उनका कोई भी बड़ा नेता उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं गया.

  • उन्होंने कहा, ‘हम नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक राजनीति की राह पर मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं.’

  • मोदी ने कहा, ‘भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश अब कह रहा है भ्रष्टाचार-भारत छोड़ो, वंशवाद-भारत छोड़ो, तुष्टिकरण-भारत छोड़ो.’

Also Read: पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’, इन 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर

विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता

पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है. उसने कहा था कि मोदी ने रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के इस दृष्टिकोण के मद्देनजर 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है. उसने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी.

Next Article

Exit mobile version