UAE में मेगा शो, ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद

अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है. आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं. इस स्टेडियम में हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है - भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.

By ArbindKumar Mishra | February 13, 2024 9:21 PM
an image

अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यूएई और भारत की दोस्ती जिंदाबाद. जब पीएम मोदी ऐतिहासिक जायद स्टेडियम में भाषण दे रहे थे, तो पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारे गुंज उठा.

अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा : मोदी

अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है. आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.

पीएम मोदी बोले- मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में कहा, मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं. जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं. संदेश यह है कि भारत को आप पर गर्व है. अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे 2015 में अपनी पहली (यूएई) यात्रा याद है जब मुझे केंद्र में आए कुछ ही समय हुआ था. तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी. कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी. उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था. वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी का UAE पहुंचने पर भव्य स्वागत, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को लगाया गले

भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया सम्मानित

पीएम मोदी ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार-द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है. ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का, आप सभी का है.

Also Read: भव्यता में राम मंदिर से कम नहीं है अबू धाबी का हिंदू मंदिर, पीएम मोदी करने वाले हैं उद्घाटन, जानें खास बातें

मेरे प्रस्ताव पर अबू धाबी में मंदिर बनकर त्यार हुआ : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2015 में जब मैंने आप सभी की ओर से उन्हें (शेख मोहम्मद बिन जायद) अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी…अब इस भव्य (BAPS) मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है.

Exit mobile version