15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑर्गेनिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- प्राकृतिक खेती आधुनिकता की मांग

PM Modi addressed national conference: प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों से अपील की वह जड़ों की तरफ लौटें भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की सभ्यता खेती के आसपास ही बनी है.

कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर गुजरात के आंणद में आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए संबोधित किया.किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्राकृतिक खेती पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीकें अपनाने चाहिए. प्राकृतिक खेतों की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ सूखे से निपटने से लेकर सिंचाई की व्यवस्था तक प्राकृतिक तरीके से होने वाली खेती मददगार होती है. इसमें लागत कम लगता है और मुनाफा अधिक होता है.

प्रधानमंत्री ने किसानों से अपील की वह जड़ों की तरफ लौटें भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की सभ्यता खेती के आसपास ही बनी है. उन्होंने कहा कि दुनिया आज जितनी आधुनिक हो रही है उतना ही बैक टू बेसिक होकर जड़ों से जुड़ रही है. दुनिया अगर आज प्राकृतिक खेती की बात करती है तो उसकी जड़ें कहीं न कहीं भारत से जुड़ी हैं.

राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को कृषि मंत्री एनएस तोमर ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नीतियों और कार्यों की जमकर सराहना की. इस दौरान एनएस तोमर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि गांधी और पटेल के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में, भारत ने वैश्विक पहचान हासिल की है. एक समय था जब भारत की अनदेखी की जाती थी लेकिन आज भारत की सहमति के बिना कोई भी देश का एजेंडा पूरा नहीं होता है. वहीं, उन्होंने काशी कॉरिडोर पर भी बात करते हुए कहा कि एक तरफ ताजमहल के मजदूरों के हाथ काटे गए तो वहीं पीएम मोदी हैं जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास के पीछे मजदूरों पर कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए फूल बरसाए.

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के बाद से पीएम मोदी ने किसानों से जैविक खेती करने की अपील की है. जिससे गाय के गोबर की खाद से भूमि की उर्वरता में सुधार होता है. जैविक उत्पादन समय की मांग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें