PM Modi ने कहा- भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनामी
PM Modi ने दिल्ली के विज्ञान भवन में जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहते हैं, ” महामारी के दौरान, हम चर्चा करते थे और उन चर्चाओं का केंद्र बिंदु ‘प्राप्त करना’ होता था। ग्रोथ बैक’। मैंने तब कहा था कि भारत बहुत जल्द विकास की राह पर दौड़ेगा, आज भारत 8% की रफ्तार से बढ़ रहा है।’
PM Modi बोले- भारत दुनिया की 5वीं इकॉनामी
पीएम मोदी कहते हैं, ”आज हम ‘विकसित भारत की ओर यात्रा’ पर चर्चा कर रहे हैं. ये बदलाव सिर्फ भावनाओं का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी होगी.”
2 लाख करोड़ हुआ पूंजीगत व्यय: PM Modi
पीएम मोदी कहते हैं, “पूंजीगत व्यय को संसाधन निवेश का सबसे बड़ा उत्पादक माध्यम कहा जाता है. 2004 में, यूपीए के पहले बजट में सरकार, पूंजीगत व्यय लगभग 90,000 करोड़ रुपये था, यह बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया और आज कैपेक्स 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.”