Loading election data...

Gujarat Election 2022: मेहसाणा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी ने बुधवार को मेहसाणा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है.

By Samir Kumar | November 23, 2022 1:46 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मेहसाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है. यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मेहसाणा में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल है. कांग्रेस ने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेकिन, देश की युवा पीढ़ी अब आगे बढ़ रही है और वह आंखों पर पट्टी बांधकर यकीन नहीं करती. बल्कि, काम करने वालों का मूल्यांकन करके आगे बढ़ती है.


बीजेपी का काम केवल विकास करना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबाधित करते हुए साथ ही कहा कि अब से 20 साल पहले यहां सिर्फ 55 लाख बिजली कनेक्शन थे, जो आज बढ़कर 2 करोड़ हो चुके हैं. क्योंकि, अब बिजली कनेक्शन के लिए लोगों को भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़ता. इसी तरह यहां के लोग पहले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते थे. जबकि, आज घरों में रोजाना नर्मदा का पानी आ रहा है. पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार सत्ता में आई ही थी, तो पार्टी का मकसद केवल विकास कार्य करना था. इन सालों में हमने इतने विकास कार्य किए हैं कि विपक्ष भी सवाल पूछने में हमसे हिचकता है.

पीएम की वडोदरा में भी बड़ी सभा

बता दें कि मेहसाणा में चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ ही पीएम मोदी वडोदरा में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में पूरे वडोदरा शहर और जिले के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की यह जनसभा नवलखी ग्राउंड पर रखी गई है. इससे पहले पीएम मोदी ने 18 जून को वडोदरा में एक बड़ी सभा की थी. इसके बाद वे हाल ही में एयरबस के कारखाने का शिलान्यास करने वडोदरा पहुंचे थे. इस तरह इस महीने उनका वडोदरा का यह दूसरा दौरा है.

Also Read: Gujarat Polls: गुजरात के इस गांव में सियासी दलों के प्रचार पर रोक, मगर वोट नहीं डालने पर लगता है जुर्माना

Next Article

Exit mobile version