प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी PM के बीच यूक्रेन संकट पर हुई बातचीत, विदेश सचिव ने दी जानकारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत की.
India Japan Relation भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा (Japanese PM Kishida) के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत की. जापान के पीएम की भारत यात्रा पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने आज यूक्रेन पर अपने दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया.
इंडो-पैसिफिक के लिए व्यापक प्रभाव का किया गया आकलन
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष और मानवीय संकट के बारे में गंभीरता व्यक्त की और इंडो-पैसिफिक के लिए व्यापक प्रभाव का आकलन किया. हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन समझौते साइबर सुरक्षा पर सहयोग का एक ज्ञापन, सतत विकास के क्षेत्र में सहयोग का एक ज्ञापन और अपशिष्ट जल प्रबंधन पर सहयोग का एक ज्ञापन संपन्न हुए हैं.
Three agreements were concluded; a memorandum of cooperation on cyber security, a memorandum of cooperation in the field of sustainable development& a memorandum of cooperation on wastewater management: Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla,on the visit of Japanese PM to India pic.twitter.com/99aYoufSAW
— ANI (@ANI) March 19, 2022
दोनों देशों के बीच 6 समझौतों पर किये गए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ आर्थिक, कारोबारी एवं ऊर्जा क्षेत्र सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर सार्थक बातचीत की और दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए. जापान ने 2014 में की गई निवेश प्रोत्साहन साझेदारी के तहत, भारत में 3,20,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच वार्ता के बाद जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए सतत विकास पहल की घोषणा की.
बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा…
बैठक के बाद मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-जापान भागीदारी को और गहन करना सिर्फ दोनों देशों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इससे हिन्द प्रशांत क्षेत्र और पूरे विश्व के स्तर पर भी शांति, समृद्धि और स्थिरता को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि विश्व अभी भी कोविड-19 और उसके दुष्प्रभावों से जूझ रहा है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की प्रक्रिया में अभी भी अडचनें आ रही हैं तथा भू-राजनीतिक घटनाएं भी नयी चुनौतियां प्रस्तुत कर रही हैं. मोदी ने कहा कि देश में समर्पित माल ढुलाई गलियारा और मुम्बई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में जापान का सहयोग उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस योगदान के लिए आभारी हैं। मुम्बई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में अच्छी प्रगति हो रही है.
जापान के प्रधानमंत्री बोले- रूसी हमला गंभीर मामला
वहीं, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि हमने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. रूसी हमला गंभीर मामला है और इसने अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को हिला दिया है. यूक्रेन पर रूसी सैन्य कार्रवाई का उल्लेख करते हुए किशिदा ने कहा कि बल प्रयोग के जरिये एकतरफा ढंग से यथास्थिति बदलने के प्रयासों की अनुमति नहीं दी जायेगी. जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जापान को खुले एवं मुक्त हिन्द प्रशांत के लिये साथ मिलकर काम करना चाहिए.
जापान सरकार के प्रमुख के तौर पर किशिदा की यह पहली भारत यात्रा
किशिदा अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे. जापान सरकार के प्रमुख के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा है. भारत के लिए रवाना होने से पहले किशिदा ने कहा था कि यूक्रेन पर रूसी हमला अस्वीकार्य है और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई की कभी अनुमति नहीं दी जाएगी. जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यूक्रेन पर रूस के हमले के संबंध में भारत और कम्बोडिया के नेताओं से भी चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने किशिदा के जापानी प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अक्टूबर 2021 में उनसे बातचीत की थी. दोनों पक्षों ने विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जतायी थी.
Also Read: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, आतंकवाद को खत्म करने पर जोर