शत् शत् नमन… पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
पूरा देश भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मना रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी इसे गुड गवर्नेंस डे के रूप में मना रही है. वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रोहदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजलि दी.
देश की प्रथम नागरिक और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधी स्थल पर जाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने भी समाधी स्थल जाकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो को ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया. ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है.
पीएम मोदी ने अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधी स्थल जाकर उन्हें नमन किया.
बता दें, साल 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था. वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे. वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने.
उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था. इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला.
वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया.