13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भिड़ेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, जून के महीने में दोनों शीर्ष नेताओं का US दौरा

कर्नाटक चुनाव के नतीजों के साथ 2024 की जंग शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने बड़े समय बाद बड़ी जीत का स्वाद चखा है वहीं कर्नाटक में अपनी शिकस्त से बीजेपी बौखलाई हुई है. ऐसे दौर अब दोनों दलों के शीर्ष नेता पीएम मोदी और राहुल गांधी जून के महीने में अमेरिका में होंगे.

कर्नाटक चुनाव के नतीजों के साथ 2024 की जंग शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने बड़े समय बाद बड़ी जीत का स्वाद चखा है वहीं कर्नाटक में अपनी शिकस्त से बीजेपी बौखलाई हुई है. ऐसे दौर अब दोनों दलों के शीर्ष नेता पीएम मोदी और राहुल गांधी जून के महीने में अमेरिका में होंगे. गौरतलब है कि, 2024 में अमेरिका में भी राष्ट्रपति चुनाव होना हैं.

राहुल के दौरे के दो हफ्ते बाद पीमए मोदी का अमेरिका दौरा 

अमेरिकी जमीन पर दोनों ही नेता भारतीय समुदाय से संवाद और अपने सियासी प्रचार को धार देने की कोशिश करते नजर आएंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 4 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में होंगे जहाँ एनआरआई के साथ उनके संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. विदेशों में कांग्रेस के सम्पर्क अभियान को देखने वाली इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की अमेरिका इकाई जून 4, 2023 को उसी तरह के कम्यूनिटी आयोजन की तैयारी कर रही है जैसा प्रधानमंत्री मोदी के लिए आयोजित होता रहा है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित 

वहीं राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के महज दो हफ्ते बाद पीमए मोदी आमेरिका में राजकीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी US में विश्व योग दिवस में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं बतौर राजकीय अतिथि वाशिंगटन डीसी में 22 जून को राष्ट्रपति बाइडन के खास मेहमान होंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को खास बनाने के लिए सरकार से लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की तरफ से तैयारियां चल रही हैं. इसमें पीएम मोदी के अमेरिका में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शिकागो से लेकर अटलांटा तक तैयारियां रखी जा रही है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका में इंडिया वीक के आयोजन और रंगारंग कार्यक्रमों का पूरे पैकेज पर भी विचार हो रहा है.

2024 में भारत में लोकसभा और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 

आपको बताएं कि अगले साल दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव है तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में भी लोकसभा चुनाव होना है. भारत में कांग्रेस और बीजेपी के चेहरे के तौर पर खड़े नजर आने वाले दोनों चेहरे जहाँ प्रभावशाली भारतीय समुदाय के बीच अपनी पैठ दिखाने की कोशिश करेंगे. वहीं अमेरिकी राजनीतिक दल भी इसे रसूखदार और धनवान भारतीय समुदाय के साथ करीबी बढ़ाने के मौके के तौर पर देखेंगे. पीएम मोदी 2014 में पीएम बनने के बाद से अब तक आधा दर्जन से अधिक बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. इतना ही नहीं अपनी अमेरिका यात्राओं में मोदी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन से लेकर सैन होजे और ह्यूस्टन तक बड़े कम्यूनिटी कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं. वहीं इस दौरा राहुल गांधी अमेरिका जाते तो रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने अब तक उसके साथ मैडिसन गार्डन या हाउडी मोदी जैसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया.

Also Read: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पार्ट टू बहुत जल्द? केसी वेणुगोपाल ने केरल और तेलंगाना पर कह दी बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें