23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी और शेर बहादुर देउबा ने किया RuPay लॉन्च, मुलाकात को लेकर PM Modi ने कही ये बात

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय दौरे पर भारत आये हुए हैं. भारत में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि, नेपाल अंतरराष्ट्रीय सोलन अलायंस का सदस्य बन गया है.

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय दौरे पर भारत आये हुए हैं. भारत में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि, नेपाल अंतरराष्ट्रीय सोलन अलायंस का सदस्य बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि, नेपाल के शामिल हो जाने से क्षेत्र में टिकाऊ, किफायती और स्वच्छ ताकत को बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि, पीएम देउबा के साथ भारत ने व्यापार और सभी प्रकार से क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी के पहल को प्राथमिकता देने पर भी सहमति जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है. इधर, नेपाल में RuPay कार्ड की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि, इससे हमारी अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी.

वहीं, नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. अपने बयान में देउबा ने कहा कि, वो नेपाल और नेपाली लोगों के लिए आपके प्यार और स्नेह की प्रशंसा करता हूं और मेरी आज की यात्रा इन सहज भावनाओं को और आगे बढ़ाएगी.

बता दें, काठमांडू में राजनीतिक फेरबदल होने के बाद देउबा पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने हैं. अभी देउबा एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं. आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें