25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात महीने में चौथी बार मिले PM Modi और UAE के राष्ट्रपति, Vibrant Gujarat Summit के होंगे चीफ गेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को यहां द्विपक्षीय बैठक की और दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ रही द्विपक्षीय साझेदारी की सराहना की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Vibrant Gujarat Summit 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को यहां द्विपक्षीय बैठक की और दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ रही द्विपक्षीय साझेदारी की सराहना की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और यूएई के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें से एक गुजरात सरकार और दुबई स्थित बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ करार शामिल है. नरेंद्र मोदी और अल नाहयान के बीच गत सात महीने से भी कम समय में यह चौथी मुलाकात थी.

‘मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गर्मजोशी से चर्चा’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गर्मजोशी से चर्चा की. सात महीने से भी कम समय में चौथी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने तेजी से बदल रही भारत-यूएई साझेदारी की सराहना की और साझा और समृद्ध भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.’’

Also Read: गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचने वाली है दिल्ली पुलिस! कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान होगा कुछ खास
इन समझौते पर हुए हस्ताक्षर

रणधीर जायसवाल ने एक अन्य पोस्ट में समझौतों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत और यूएई के बीच तीन समझौते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, नवोन्मेषी स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं और फूड पार्क विकास में निवेश से जुड़े हैं. नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने शाम को एक रोड शो में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत में आपका स्वागत है मेरे भाई, महामहिम मोहम्मद बिन जायद नाहयान. आपका हमारे यहां आना सम्मान की बात है.’’

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर साझा किया, “मित्रता के मजबूत बंधन की पुनः पुष्टि! एक विशेष भाव में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम मोहम्मद बिन जायद का गर्मजोशी से स्वागत किया. महामहिम मोहम्मद बिन जायद 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने वाले हैं, जहां यूएई के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे. इससे पहले दिन में, नरेंद्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, इसके बाद महात्मा मंदिर में शीर्ष वैश्विक निगमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की. अपराह्न करीब तीन बजे प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल व्यापार शो का उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें