किशोरों के टीकाकरण को मिशन मोड में चलाने का पीएम मोदी ने किया ऐलान, देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस

देश में कल से बूस्टर डोज देने की शुरुआत होगी. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को प्रिकाॅशन डोज दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 10:26 PM

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्राॅन की वजह से संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. शनिवार को देश में संक्रमण के मामले एक लाख 60 हजार के करीब थे जो रविवार को और बढ़ सकते हैं.

प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के बारे में पीएमओ ने जानकारी दी. पीएमओ ने बताया कि देश में स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड पर चलाने का आह्वान किया.

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस के बदलते स्वरूप का उल्लेख करते हुए जांच और टीकों के अलावा जीनोम सिक्वेंसिंग सहित अन्य संबंधित मामलों के शोध की आवश्यकता पर बल दिया. कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल और उचित दूरी के पालन की जरूरत पर भी पीएम मोदी ने जोर दिया और उन लोगों को आइसोलेशन में रखने की बात कही जिनमें हल्के लक्षण हैं या फिर लक्षण ही नहीं उभरे हैं.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक का नेतृत्व किया और कोरोना मामलों के प्रबंधन के साथ, गैर कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का भी आह्वान किया. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल पांच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं जिसमें कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जायेगी.

Also Read: Coronavirus updates : 10 जनवरी से रेलयात्रा नहीं कर पायेंगे, अगर नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

देश में कल से बूस्टर डोज देने की शुरुआत होगी. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को प्रिकाॅशन डोज दिया जायेगा. साथ ही 60 साल से अधिक के लोग जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं, वे डाॅक़्टर की सलाह पर प्रिकाॅशन डोज ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version