Loading election data...

गुजरात चुनाव 2022: मां हीराबेन से गांधीनगर में मिले पीएम मोदी, कल अहमदाबाद में डालेंगे वोट

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री 5 दिसंबर को दूसरे चरण के गुजरात चुनाव में अहमदाबाद में वोट डालेंगे.

By Samir Kumar | December 4, 2022 6:56 PM
an image

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांच दिसंबर को आखिरी और दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में 93 सीटों पर सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम मोदी 5 दिसंबर को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में वोट भी डालेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं.

रानीपनी निशान स्कूल में मतदान करेंगे पीएम मोदी

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली रानीपनी निशान स्कूल में मतदान करेंगे. पीएम मोदी साबरमती विधानसभा सीट के मतदाता है और उनकी मां हीराबेन गांधीनगर में अपने मत का प्रयोग करेंगी.

दूसरे चरण में 93 सीट पर होगा मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य चुनाव निकाय के अनुसार, उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं. दूसरे चरण में बीजेपी और AAP सभी 93 सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि, कांग्रेस 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, एनसीपी ने दो सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके साथ ही बीटीपी ने 12 और बसपा ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सोमवार को जिन 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वे अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में फैले हुए हैं.

शनिवार शाम को समाप्त हो गया था चुनाव प्रचार

बताते चलें कि गुजरात चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो गया था. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीट हैं.

Also Read: गुजरात चुनाव: जानिए अहमदाबाद की 16 सीटें BJP के लिए क्यों है अहम! 2017 में 4 पर कांग्रेस को मिली थी जीत

Exit mobile version