पीएम मोदी पहुंचे हिरोशिमा, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत, देखें वीडियो..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. हिरोशिमा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ. भारतीय मूल के लोग और बच्चे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर हाथों में तिरंगा लिए खड़े दिखे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. हिरोशिमा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ. भारतीय मूल के लोग और बच्चे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर हाथों में तिरंगा लिए खड़े दिखे. पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर यहां आएं हैं. जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.
PM Shri @narendramodi arrives in Hiroshima, Japan.
He will be attending the #G7HiroshimaSummit along with holding several bilateral meetings, here. pic.twitter.com/Q7NrEX6ZUQ
— BJP (@BJP4India) May 19, 2023
#WATCH | Japan: People from the Indian diaspora gather outside Sheraton Hotel in Hiroshima to welcome Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/rs12ZRMxkq
— ANI (@ANI) May 19, 2023
पीएम मोदी हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी कर सकते हैं मुलाकात
पीएम मोदी हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी से भी मुलाकात कर सकते हैं. यूक्रेन-रूस वार के शुरू होने के बाद ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी जेलेंसकी से मिलेंगे. इस दौरान यूक्रेन-रूस वार को लेकर शांति वार्ता पर भी बातचीत संभव है.
जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी
वहीं विदेश सचिव क्वात्रा ने गुरुवार बताया कि जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं.
हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की भी संभावना
क्वत्रा ने आगे बताया कि जापान के हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की भी संभावना है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे.
Also Read: अमेरिका में भिड़ेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, जून के महीने में दोनों शीर्ष नेताओं का US दौरा