Loading election data...

पीएम मोदी ने नर्स से पूछा ‘ कैसे दूर करती हो कोरोना के मरीजों का डर’ तो नर्स ने कहा कुछ ऐसा….

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 918 पहुंच चुकी है जो आए दिन बढ़ती जा रही है.इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और कोरोना वायरस से इस लड़ाई में कई अहम कदम उठा चुके है. देश में 21 दिन को लॉकडाउन भी लागू हो चुका है.जिसका आज चौथा दिन है

By Mohan Singh | March 28, 2020 8:08 PM

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 918 पहुंच चुकी है जो आए दिन बढ़ती जा रही है.इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और कोरोना वायरस से इस लड़ाई में कई अहम कदम उठा चुके है. देश में 21 दिन को लॉकडाउन भी लागू हो चुका है.जिसका आज चौथा दिन है

पीएम मोदी लगातार खुद लगातार हेल्थ सेक्टर, पुलिस, प्रशासन और मीडिया तक तमाम लोगों से संवाद कर उनकी तारीफ कर रहे है.शुक्रवार को उन्होंने पुणे के नायडू हॉस्पिटल की नर्स से फोन पर बात की और उनके जज्बे को सलाम कर हौसला बढ़ाया.

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मरीजों का ईलाज कर रहे महाराष्ट्र के सरकारी नायडू अस्पताल की नर्स छाया जगताप को फोन किया.उन्होंने नर्स से पूछा की कोरोना के मरीजों का ईलाज करते हुए अपनी सुरक्षा के बारें में परिवार के डर को कैसे दूर कर रही है.

जगताप ने कहा, ‘हां, मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित हूं लेकिन काम तो करना पड़ेगा. हमें इन हालात में मरीजों का इलाज करना होगा. मैं संभाल रही हूं. वहीं पीएम मोदी ने पूछा की अस्पताल नें मरीज डरे हुए है क्या तो इस पर जगताप ने कहा ‘ ‘हम उनसे बात करते हैं. हमने उनसे कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है . हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कुछ नहीं होगा.

पीएम मोदी हमेशा अच्छे काम करने वालों की हौसलाफजाई करने से नहीं चूकते वो अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए ऐसे खास लोगों के बारें में देशवासियों को बताते हैं. लेकिन इन दिनों वह कोरोना वायरस से जंग में डटे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की हौसलाफजाई कर रहे हैं

Next Article

Exit mobile version