नयी दिल्ली : PM Modi ने अदृश्य महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) को हराने के लिए देशवासियों से सात बातों पर सहयोग मांगा है. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि ये सात बातें अगर आप मान लेंगे तो, भारत में कोरोनावायरस खत्म हो जायेगा. जानिए पीएम मोदी के सात संकल्प.
1. बुजुर्गो का रखे ख्याल– पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घरों के बुजुर्गो का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि विशेषकर उनका ध्यान ज्यादा रखें तो घर में बीमार हो. उन्हें कोरोना हूं बचाएं.
2. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा पार न करें– पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आम जनता सोशल डिस्टेंसिंग के लक्षण रेखा और लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन न करें. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी इन नियमों का पालन करें.
3. इम्युनिटी बढ़ाएं- पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देशवासी आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं.
आरोग्य सेतु ऐप– पीएम मोदी ने देश वासियों से अपील किया कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गये आयोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें. साथ ही दूसरों से भी डाउनलोड करायें.
गरीब परिवार की मदद करें- राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में आप लोगों से जितना हो सके गरीब परिवारों की मदद करें. उनके भोजन की आवश्यकताओं को पूरी करें.
मजदूरों को नौकरी से न निकाले- पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उद्योग और व्यवसाय से जुड़े लोग संवेदनशील बनें और अपने यहां काम कर रहे लोगों को नौकरी से न निकालें.
कोरोना वारियर्स का सम्मान करें- पीएम मोदी ने कोरोना वारियर्स (डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मी और पुलिस वालों) का सम्मान करें. उनका आदर करें.