Loading election data...

PM Modi At Kargil: प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल से पाकिस्तान को ललकारा, अग्निपथ योजना की सराहना की

PM मोदी ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय सेना को खूब सराहा. इसके साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना की भी तारीफ की और विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाया.

By Kushal Singh | July 26, 2024 5:20 PM
an image

 PM Modi At Kargil: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर PM मोदी ने द्रास पहुंचकर एक सैन्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने संबोधन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. PM मोदी ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवानों को उनके बलिदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को आतंक का पनाहगार बताते हुए आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी भी बरसे.  PM मोदी ने सैन्य क्षेत्र में हाल के वर्षों में हुए विकास कार्यों को बताते हुए आधुनिक सुधारों को लेकर सेना की तारीफ भी की.

Also read: Lathicharge in Patna: पटना में वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज

आतंक के पनाहगारों को PM मोदी ने ललकारा

पाकिस्तान की आलोचना करते हुए PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने “इतिहास से कुछ नहीं सीखा है.पाकिस्तान अतीत में अपने सभी नापाक प्रयासों में विफल रहा है. लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है. वह आतंकवाद और छद्म युद्ध की मदद से खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. आगे आतंक को जड़ से खत्म करने की चेतावनी देते हुए PM मोदी ने कहा ” प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, “मैं जहां खड़ा हूं, वहां से आतंकवाद के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं. हमारे बहादुर आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.”   

सैन्य मामलों में विपक्ष पर लगाया राजनीति करने का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष पर युवाओं को अग्नीवर योजना को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “इससे पता चलता है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने वन रैंक वन पेंशन के बारे में झूठ बोला था. यह हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू की, पूर्व सैनिकों को 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए. ये वही लोग हैं जिन्होंने युद्ध स्मारक नहीं बनाया… ये वही लोग हैं जिन्होंने सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दिए. ये वही लोग हैं जिन्होंने हमारी सेना को कमजोर करने की कोशिश की”.

प्रधानमंत्री ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर PM मोदी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने ने कहा आज लद्दाख की यह महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रही है. कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं. पीएम मोदी ने कहा, जैसे-जैसे समय बीतता है, दिन महीनों में बदल जाते हैं, महीने सालों में और साल सदियों में बदल जाते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के नाम हमारी सामूहिक स्मृति में हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं.”

Also Read: OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT, गिर गये Google के भाव

Exit mobile version