23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1st Audit Diwas: ‘हमने पूरी ईमानदारी के साथ पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखा’, पीएम मोदी ने कही ये बात

1st Audit Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब देश में ऑडिट को एक आशंका, एक भय के साथ लोग देखते थे. ‘कैग बनाम सरकार’, ये हमारी व्यवस्था की सामान्य सोच बन चुकी थी. लेकिन, आज इस मानसिकता को बदला गया है.

1st Audit Diwas : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG,कैग) जो भी दस्तावेज, आंकड़े और फाइल मांगें, वे उन्हें उपलब्ध करवाए जाने चाहिए. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैग के ऑडिट दिवस समारोह में सरकारी विभागों से कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण संस्था के माध्यम से देश की सेवा के लिए समर्पित आप सभी लोगों को ऑडिट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. एक संस्था के रूप में कैग न केवल देश के खातों का हिसाब किताब चेक करता है बल्कि प्रोडक्टिविटी में एफिशिएंसी में वैल्यू एडिशन भी करने का काम करता है. इसलिए ऑडिट दिवस और इससे जुड़े कार्यक्रम हमारे चिंतन मंथन, हमारे सुधारों का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब देश में ऑडिट को एक आशंका, एक भय के साथ लोग देखते थे. ‘कैग बनाम सरकार’, ये हमारी व्यवस्था की सामान्य सोच बन चुकी थी. लेकिन, आज इस मानसिकता को बदला गया है. आज ऑडिट को वैल्यू एडिशन का अहम हिस्सा माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन हमने पूरी ईमानदारी के साथ पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखने का काम किया है. हम समस्याओं को पहचानेंगे तभी तो समाधान तलाशने में सफलता मिलेगी.

Also Read: पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर पीएम मोदी की लैंडिंग से पहले सपाइयों ने किया उद्घाटन, अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश के बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता की कमी की वजह से तरह तरह की प्रैक्टिस चलती थीं. परिणाम ये हुआ कि बैंको के एनपीए (NPA) बढ़ते गए. एनपीए को कार्पेट के नीचे कवर करने का जो कार्य पहले के समय किया गया, वो आप भली-भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि पुराने समय में जानकारी, कहानियों के जरिए प्रसारित करने का काम किया जाता था. कहानियों के जरिए ही इतिहास लिखा जाता था. लेकिन आज 21वीं सदी में, डेटा ही जानकारी है और आने वाले समय में हमारा इतिहास भी डेटा के जरिए देखा और समझा जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें